जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पोषण समिति की मसिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 के दौरान जनपद में आयोजित गतिविधियों के आयोजन व जन आन्दोलन डैशबोर्ड पर ऑनलाइन फीडिंग में जनपद-झाँसी प्रदेश में 19 वें स्थान पर रहा। जनपद द्वारा कुल 137644 गतिविधियां फीड की गयी। जनपद में आई०सी०डी०एस० व अन्य कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी सम्भव अभियान के दौरान माह: – जून 2022 में 3882 अतिकुपोषित एवं 1389 सैम बच्चों का चिन्हित किये गये जिसके सापेक्ष 815 अतिकुपोषित एवं 360 सैम बच्चें सुधरीकृत किए गए।
पोषण माह में माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद झाँसी में 27 आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया गया। जनपद के संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिनांक 22 सितम्बर 2022 को आयोजित स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके कम में दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को समस्त ग्राम सभाओं व वार्डो में 1587 बच्चों के अभिभावकों का प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गये।
जनपद में पोषण कार्यक्रम / बाल विकास की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कुपोषित / अतिकुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराये जाने व SAM/SUW बच्चों को एएनएम / सीएचओ द्वारा रिस्कीनिंग के दौरान टी०बी० की जांच कराये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आंगनवाडी केन्द्रों में पंजीकृत माताओं की बच्चियों को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किये जाने व सभी कुपोषित / अतिकुपोषित बच्चों की विभिन्न कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं- राशनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सामुदायिक सहभागिता योजना (दुधारू गौवंश उपलब्ध कराना), स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता आदि से लाभान्वित कराये। आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण की समीक्षा करने पर पाया गया कि लक्ष्यानुसार 23 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्देशित किया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी झाँसी नगर क्षेत्र के 102 प्राइवेट भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु भूमि का चिन्हाकंन 03 दिवस में करके भेजे जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण की कार्यवाही की जा सकें। पोषाहार वितरण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी महोदय ने सभी लाभार्थियों का मानक के अनुसार पोषाहार वितरण कराने के निर्देश दिये गये है। साथ ही स्वयं सहायता समूह को परियोजना कार्यालय एक सप्ताह के अन्दर राशन उठान के कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिससे आंगनवाड़ी पोषाहार वितरण का कार्य समय से कर सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को गोद लिये गये आंगनवाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण करने व आदर्श केन्द्र बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा . अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित थे। अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया ।