• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाये कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है

ByNeeraj sahu

Oct 24, 2024

परीक्षार्थियों से अपील है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी०ई०टी०) – 2022 की लिखित परीक्षा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 के प्रथम पाली की परीक्षा में समय प्रातः 8 से 9.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 01 बजे से 2.30 बजे तक उक्त निर्धारित समय से निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी०ई०टी०) – 2022 की लिखित परीक्षा, दिनांक 15 एंव 16 अक्टूबर, 2022 (शनिवार एंव रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03:00 बजे से 05:00 बजे तक) जनपद के निर्धारित 44 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा के सकुशल निर्विघ्न निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक कराये जाने के लिये प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाये कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन /नोडल अधिकारी (परीक्षा) ने बताया कि अन्य जनपद से आने वाले परीक्षार्थियों की सुलभ जानकारी कराये जाने हेतु रेलवे स्टेशन, रोडबेज बस स्टेण्ड तथा प्राईवेट बस स्टेण्ड पर बैनर सहित / हेल्प डेस्क कर्मचारियों की तैनाती की गयी है तथा झांसी शहर के सभी रेस्टोरेंट / होटल संचालकगण एवं परिवहन हेतु टेक्सी ड्राईवर तथा यातायात व्यवस्था हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों से निर्धारित शुल्क लिया जाये।
किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार शिकायत अथवा जानकारी प्राप्त करना है तो जनपद में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष झांसी (कन्ट्रोल रूम) के फोन नं0 0510-2371100 / 2371199 पर सम्पर्क किया जा सका है।
आयोग ने पी०ई०टी में प्रश्नपत्र पर सीरीज देने की जगह इस बार कोडिंग की व्यवस्था लागू की है। अभ्यर्थियों को ओ०एम०आर०सीट में प्रश्नपत्र पर दिया गया कोड भरना होगा । ओ०एम०आर० सीट की जांच उसी कोडिंग के आधार पर की जायेगी तथा प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 के प्रथम पाली की परीक्षा में समय 8 बजे प्रातः से 9.30 बजे प्रातः तक एवं द्वितीय पाली में 01 बजे दोपहर से 2.30 बजे तक का समय निर्धारित है इसलिये वह अपने निर्धारित समय से निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचेगें एवं परीक्षा शांतिपूर्ण कराने में पूर्ण सहयोग करेंगे ।

Jhansidarshan.in