जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 04 नवम्बर को
परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुनील कुमार ने अवगत कराया है कि राज्यमंत्री, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) जनपद झॉसी की बैठक दिनांक 04 नवम्बर 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे विकास भवन के सभागार में आहूत की गयी है, उक्त बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी।