विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक 04 नवम्बर को
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने अवगत कराना है कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक 09 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ हो रहा है। पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को अद्ययावधिक रूप से शत-प्रतिशत शुद्ध रूप में तैयार किये जाने के उद्देश्य से आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 04 नवम्बर 2022 को समय अपरान्ह 03 बजे स्थान विकास भवन सभाकक्ष, झांसी में बैठक आहूत की गयी है।