• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

171122कौमी एकता सप्ताह” मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।

ByNeeraj sahu

Oct 21, 2024

“कौमी एकता सप्ताह” मनाया जाएगा 19 से 25 नबम्बर 2022 तक

मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि प्रदेश में नबम्बर माह 2022 के तृतीय सप्ताह में “कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।
उक्त के कम में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में दिनांक 19 से 25 नबम्बर 2022 तक “कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 19 नवम्बर 2022 से दिनांक 25 नबम्बर 2022 तक तिथिवार कार्यक्रम जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों/विभागों / विकासखण्डों, में आयोजित किये जायेंगे।
1- दिनांक 19- नबम्बर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता बिरोधी और अहिंसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देने के लिये बैठकें, विचार गोष्ठियां और सेमिनार आयोजित किये जायें।
2- दिनांक 20 नबम्बर – अल्पसंख्यक कल्याण दिवस प्रधान मंत्री के 15 सूत्रीय संल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाये। दंगा संभावित शहरों में भाई-चारा बढाने के लिये विशेष जुलूस निकाले जायें।
3- दिनांक 21- नबम्बर- भाषाई सद्भावना दिवस विशेष साहित्यिक समारोहों और कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाये ताकि भारत में प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषायी धरोहर को समझ सकें।
4- दिनांक 22 नवम्बर- कमजोर वर्ग दिवस विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार प्रसार करने के लिये बैठकें और रैलियां आयोजित की जायें और अतिरिक्त जमीन, भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करने पर जोर दिया जाये।
5- दिनांक 23- नबम्बर-सांस्कृतिक एकता दिवस “विविधता में एकता की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढावा देने के लिये सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाये।
6- दिनांक 24- नबम्बर- महिला दिवस भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जाये ।
7- दिनांक 25 नबम्बर-संरक्षण दिवस पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढाने की आवश्यकता पर बल देने के लिये बैठकों और समारोहों का आयोजन किया जाये।

 

Jhansidarshan.in