• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

171122विकास खण्ड-चिरगांव की ग्राम पंचायत गु -गुलारा में मॉडल बायोगैस प्लान्ट की स्थापना

ByNeeraj sahu

Oct 21, 2024

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जैव- अपव्यय अपशिष्ठ प्रबंधन के दृष्टिगत गोबरधन योजनान्तर्गत “वेस्ट टू वेल्थ’ कार्यक्रम के तहत चयनित जनपद झाँसी में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड-चिरगांव की ग्राम पंचायत गु -गुलारा में मॉडल बायोगैस प्लान्ट की स्थापना खनिज फाउण्डेशन के सी०एस०आर० मद से एवं विकास खण्ड-चिरगांव की ग्राम पंचायत-चिरगांव देहात, विकास खण्ड-बडागांव की ग्राम पंचायत – बचावलीबुजुर्ग तथा विकास खण्ड मोंठ की ग्राम पंचायत – चितगुवां में मॉडल बायोगैस संयंत्र स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत स्थापित कराया जाना है।

आज दिनांक 17.11.2022 को विकास खण्ड-चिरगांव की ग्राम पंचायत-गुलारा एवं चिरगांव देहात तथा विकास खण्ड-बड़ागांव की ग्राम पंचायत – बचावलीबुजुर्ग के गौशाला परिसर में मॉडल बायोगैस प्लान्ट की स्थापना किये जाने हेतु मा० विधायक बबीना  राजीव सिंह “पारीछा” एवं मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा बायोगैस संयंत्र की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया। जनपद में 45 घन मीटर क्षमता के 04 बायोगैस संयंत्र स्थापित किये जाने है, जिस पर प्रति संयंत्र 16.50 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। उक्त कार्य हेतु मैसर्स – किशन सोलर सर्विसेज, दयाल बाग आगरा का चयन ई-निविदा के माध्यम से किया गया है। उक्त प्लान्ट से प्रतिदिन औसतन 56 यूनिट विद्युत का उत्पादन अनुमानित है, जिसका प्रयोग ग्राम पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाईट, गौशाला में पशुओं हेतु चारे को काटने हेतु, पेयजल व्यवस्था आदि में किया जा सकता है तथा संयंत्र से प्रतिमाह औसतन 8910 किलोग्राम जैविक खाद का उत्पादन अनुमानित है, जिसका विक्रय ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
भूमि पूजन के मौके पर पर जगदीश राम गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी, झाँसी, नरेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चिरगांव, अक्षय तिवारी, जिला कन्सलटेन्ट, राजीव हिंगवासिया, जिला कन्सलटेन्ट, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण). सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड-चिरगांव एवं बड़ागांव ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in