खाद की भारी किल्लत के चलते किसान परेशान सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
पूँछ झाँसी पूछ बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर खाद की किल्लत के चलते किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है सुबह से लाइन में लगा किसान भूख प्यास से तड़प रहा है बावजूद इसके उसको पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है किसानों का आरोप है कि समिति के सचिव भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं एवं किसानों के साथ मुंह देखा व्यवहार कर रहे हैं एक एकड़ पर एक बोरी खाद दिए जाने पर किसान नाराज दिखाई दे रहे हैं समिति के सचिव राजीव चतुर्वेदी एवं सभापति महेंद्र राजपूत का कहना है कि एक-दो दिन में खाद की समस्या का समाधान हो जाएगा खाद की पहली खेप आने के कारण किल्लत हो रही है बड़े किसानों को चेक के आधार पर खाद का वितरण किया जा रहा है समिति के सचिव और सभापति का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है एक-दो दिन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण कर दी जाएगी फिलहाल सुबह से समिति पर किसने की भारी भीड़ लगी रही और खाद न मिलने के कारण किसान परेशान होकर अपने घर वापस लौट गए हैं देखना यह है कि संबंधित विभागीय अधिकारी इस पर कब तक गौर करके समस्या का निराकरण करते हैं लाइन में लगे किसान बेहद आक्रोशित नजर आए एवं समिति के सचिव पर मनमाने तरीके से खाद वितरण का आरोप लगाते दिखाई दिए