• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

181122प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत चावल का निःशुल्क वितरण

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

माह सितम्बर 2022 के सापेक्ष, दिनांक 20 नवम्बर 2022 से दिनांक 30 नवम्बर 2022 के मध्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत चावल का निःशुल्क वितरण

जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचित किया है कि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित पात्र गृहस्थी के 1336979 सदस्य / यूनिट एवं अन्त्योदय राशन कार्डों के 148231 सदस्य / यूनिट कुल 1485210 यूनिट / सदस्य को 05 किग्रा० खाद्यान्न ( चावल ) प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण दिनांक 20-11-20222 से दिनांक 30-11-2022 तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण किया जायेगा।
उचित दर विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण प्रातःकाल 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक किया जायेगा ताकि आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित किया जा सके। उचित दर विक्रेता दुकान के अन्दर तथा बाहर निःशुल्क वितरण संबंधी सूचना ए-4 साइज के पेपर कम से कम 03 स्थानों पर चस्पा करेगा।
उपरोक्त योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 30 नवम्बर 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पॉस से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरती जानी आवश्यक है। इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सेनिटाइजर /साबुन एवं पानी रखे और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पॉस का प्रयोग किया जाये । राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो, इस हेतु मुहल्लेवार प्रचार-प्रसार / मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में 05 से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी पर चूना / चाक से लाइन अथवा गोला खींचकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाये।

Jhansidarshan.in