झांसी l मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल के संस्थापक, राष्ट्रपति पुरस्कृत बुन्देलखण्ड के मारूफ शायर हाजी कमर झांसवी की पुण्य तिथि पर विद्यालय प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन पूर्व सभासद अब्दुल जाबिर, इमरान खान अध्यक्ष हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के आतिथ्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उन्हें खिराज ए अकीदत पेश की गई l इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हाजी कमर झांसवी विलक्षण, बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की दशा को उजागर कर नई दिशा प्रदान की l हाजी कमर झांसवी लिखित पुस्तकें इल्म वराये अमल, रिसाला दीन दुनियां, प्यार का राही, माहे रजब से ईदें कुर्बा तक, स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी उर्दू शायर, आमाले हज व जियारत, ये जस्ते जुनू परवानों का, शहरें खूबा हिंदी -उर्दू साहित्यकारों के लिए अनमोल धरोहर एवं साहित्यकारों, कवियों और शायरों के लिए प्रेरणा स्रोत है l
वक्ताओं ने कहा कि हाजी कमर झांसवी एक नेक दिल, जिंदा दिल व मिलनसार व्यक्ति थे, वक्ताओं ने उनकी सामाजिक एवं शैक्षिक सेवाओं की सराहना करते हुए विधार्थियों से उनका अनुसरण करने का आह्वान किया l
इस अवसर पर मास्टर अलीम, शाकिर खान, राशिद मंसूरी, अब्दुल खलील, नदीम अली हाश्मी, फिरोज खान,अशरफ,चंद्र शेखर, मो.आरिफ , तबरेज मंसूरी, शरद ,लोकेश, मनोज आदि मौजूद रहेl संगोष्ठी का संचालन एवं आभार आयोजक मो. फारूक एड ने व्यक्त किया l
मारूफ शायर हाजी कमर झांसवी की पुण्य तिथि पर विद्यालय प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन