आज पूर्ब सांसद डा.चन्र्दपाल सिंह यादव जी आज गरौठा छेत्र में।
1.ग्राम लखांवती मे पूर्व प्रधान संतोष शर्मा जी के यहां उनके पूज्यनीय पिता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
2.ग्राम लखावती मे राना जी के सुपुत्र की सङक दुर्घटना मे आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
3.ग्राम कैरोखर में बलवीर सिंह यादव जी के पूज्यनीय पिता जी व मनीष यादव गूणा कैरोखर के बब्बा जी के आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त करते पूरे शोकाकुल परिवार से मुलाकात की एवं सम्भव साथ रहने का आश्वासन दिया।
4.गुरसराय मे आदरणीय ङा0 अङजरियां जी के यहां अस्पताल मे पहुंचकर क्षेत्र के विभिन्न लोगों से माननीय नेता जी ने मुलाकात की।
5.आज वीर भूमि पैलेस सीपरी बाजार मे आशीष सरपंच का जन्मदिन पूर्ब सांसद आदरणीय डॉ चंद्रपाल सिंह यादव जी के समछ मनाया गया