• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उर्दू हिंदी साहित्य संगम झाँसी के तत्वाधान में याद-ए-सरोश मुशायरा का भव्य आयोजन

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

उर्दू हिंदी साहित्य संगम झाँसी के तत्वाधान में याद-ए-सरोश मुशायरा का भव्य आयोजन

झाँसी। उर्दू हिंदी साहित्य संगम झांसी के तत्वाधान में याद-ए-सरोश अंतरराष्ट्रीय मुशायरा का भव्य आयोजन हुआ, यह आयोजन पुराने बस स्टैंड के पास स्थित टायर मार्केट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कोतवाल शैलेंद्र सिंह, अनीस अहमद और अब्दुल हमीद मौलाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट याकूब अहमद मंसूरी ने की। कार्यक्रम में जनपद और प्रदेश स्तर के शायरों ने बेहतरीन शायरी का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शब्बीर अहमद सरोश की दो पुस्तकों पयाम-ए-सरोश और ये हैं शब्बीर अहमद सरोश का विमोचन भी अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम में मेहमानी शायर के रूप में एजाज अंसारी, असरार चंदेरवी, हामिद अली अख्तर दिल्ली, राशिद अनवर, अहमद अयाज ओरछा, असर ललितपुरी, अजीम देवासी, वसीम झिंझानवी, दिलशेर दिल, इमरान कानपुरी, जयप्रकाश जय एवं मुकामी शायर ग्रुप में राजकुमार अंजुम, सरवर कमाल, इस्लाम नजर, अबरार दानिश, जावेद अनवर, नफीस झांस्वी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप ने कहा झांसी हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है प्रथम स्वाधीनता संग्राम में रानी झांसी के साथ पठानों ने युद्ध में अपना बलिदान कर रानी झांसी का सहयोग किया था। हमारे क्षेत्र में आज भी सांप्रदायिक माहौल सौहार्दपूर्ण है किसी भी धर्म का त्योहार हो हम सभी मिलजुल कर मनाते हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ झाँसी में हम सभी के बीच इसी तरह का भाईचारा बना रहे। कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ० जलील बुरहानपुरी का रहा एवं संयोजक के रूप में सलीम रहबर एवं सहसंयोजक के रूप में अब्दुल जब्बार उपस्थित रहे। वहीं मुशायरा कमेटी से हाजी मुन्ना, इश्हाक खलीफा, इरशाद बद्दू उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय राष्ट्रवादी, सलीम खानजादा, मुन्ना साहू, राजेश जैन, हाजी वाहिद, हाजिर रहमत, नाईफ अब्बासी, हबीबुर्रहमान, शशि भाई एवं रईस शहंशाह का विशेष योगदान रहा।

Jhansidarshan.in