• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

201122उर्वरक की कालाबाजारी व अनियमितता पर जनपद की 04 उर्वरक लाइसेंसधारियों के लाइसेंस निलंबित

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

उर्वरक की कालाबाजारी व अनियमितता पर जनपद की 04 उर्वरक लाइसेंसधारियों के लाइसेंस निलंबित

** जनपद में पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता, खसरा खतौनी के माध्यम से मांग के अनुसार ले सकते हैं उर्वरक

** कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग पर होगी उर्वरक विक्रेताओं पर लगातार सख्त कार्यवाही

** औचक निरीक्षण के दौरान स्टॉक का भी किया जाए परीक्षण

जिला कृषि अधिकारी के के सिंह ने बताया कि जनपद में ओवररेटिंग की शिकायत पर उर्वरक विक्रेताओं की प्रतिष्ठानों की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है, निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 04 उर्वरक की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गये।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के निजी (प्राईवेट) एवं साधन सहकारी समिति के फुटकर उर्वरक विक्रेताओ की जांच की गई, जिसमें आर.के.ट्रेडर्स, सिमरावारी आरामशीन के पास बबीना,गुप्ता खाद भंडार सिमरावारी बबीना, जय मां काली ट्रेडर्स गुरसरांय और धमौनिया ट्रेडर्स गुरसरायं शामिल है, सभी के लाइसेंस निलंबित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषक बन्धुओ से अनुरोध किया जिसको डी0ए0पी0 उर्वरक की आवश्यकता है वह आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, खतौनी आदि) लेकर उर्वरक क्रय कर सकते है उर्वरक का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 1350.0 रू0 प्रति बोरी (50 कि0ग्रा, डी0ए0पी0) किया गया। अगर कोई विक्रेता अधिक रेट पर विक्रय करता है तो सूचित करें।
अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एंव आवश्यक वस्तु अधिनियम

Jhansidarshan.in