*वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन जांच अभियान*
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में आज दिनांक 24.11.22 को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। सुबह 6 बजे से जारी इस जांच अभियान में अब तक कुल 38 ट्रेन की गहनता से जांच करायी गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गन्दगी फैलाते हुए, धुम्रपान करने वाले कुल 1060 यात्रियों को चार्ज कर, उनसे रु.7 लाख 45 हजार रेल राजस्व की वसूली की गईं, यह अभियान देर रात तक जारी रहेगा । चेकिंग अभियान के अंतर्गत यात्री प्रतीक्षालय महिला व् उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, खानपान इकाइयाँ, स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के महिला कोच, विकलांग कोच, आरएमएस कोच आदि कि सघनता से जांच कराई गयी |
सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, महेंद्र सिंह पटेल, आर के वर्मा, ब्रिजेश श्रीवास्तव, के पी आर्मो, जीतेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र धुरैया, आरिफ अमीरुद्दीन सहित 10 रेल सुरक्षा बल के जवान, 10 जी आर पी के जवान साथ कुल 70 टिकट जांच कर्मियों द्वारा विशेष श्रम किया गया । इस तरह के अभियान भविष्य में निरंतर जारी रहेंगे, यात्रियों से अनुरोध है कि उचित यात्रा तथा प्लेटफार्म टिकट के साथ ही यात्रा करें और किसी भी प्रकार कि असुविधा से बचें |
(2)
रेलवे वर्कशॉप झांसी के 127 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों
आज दिनांक 24 नवंबर 2022 को झांसी कारखाना के 127 वे स्थापना दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रम का आरम्भ हुआ |आयोजित कार्यक्रम में सुबह विभिन्न शॉप में टेक्निकल क्विज का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें कर्मचारियों को उनके तकनीकी ज्ञान के लिए अधिकारियों ने कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर 150 पुरस्कारों का वितरण किया गया | शाम 3:00 से 6:00 बजे तक कारखाना ऑडिटोरियम में एकल गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कारखाने के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया |
कार्यक्रम का शुभारंभ अतुल कनौजिया ए डीआर एम झांसी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया |
इस गायन कार्यक्रम में जज के रूप में श्रीमती स्वप्निल मोदी एवं अंशुल सक्सेना जी उपस्थित रही |
प्रथम स्थान विलियम माइकल ओ एस कारखाना झांसी, द्वितीय स्थान रमेश कुमार जी एमसीएम मशीन शॉप, तृतीय स्थान पर मनोज कुमार इंस्पेक्शन, और चतुर्थ स्थान पर हर नंदन टेक्नीशियन रहे |
आज के सारे कार्यक्रमों में कारखाना कर्मचारियों ने जोर शोर से पूरी उत्साह के साथ अपना योगदान दिया..
इन कार्यक्रमों में राकेश चंद्र डिप्टी सीएमई, सुमित कुमार डब्ल्यू एम, भानु प्रताप सिंह उत्पादन अभियंता, अनिल अवस्थी सहायक कार्य प्रबंधक , नारायण दास एपीओ, अजय वाकणकर एसीएमटी, अशोक कुमार मीणा एपीओ ,आदि अधिकारी मौजूद रहे |
इन कार्यक्रमों का आयोजन कारखाना सांस्कृतिक अकादमी के तत्वावधान में किया जा रहा है आज के कार्यक्रम का मंच संचालन एनके जैन सचिव कारखाना सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने सक्रिय रूप से योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है |
