• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

241122समस्त नागर स्थानीय निकायों में उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयती, शिवरात्रि महापर्व तथा टी०एल०वासवानी के जन्मदिन पर समस्त नागर स्थानीय निकायों में स्थित पशुबधशालाओं एवं गोश्त की दुकान को बन्द रखे जाने के निर्देश

अपर आयुक्त (प्रशासन) सर्वेश कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश के महापुरूषों एवं अहिंसा के सिद्धांत (Doctrine of Non-Violence ) का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुषों के जन्म दिवसों एवं कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वो को ‘अभय’ अथवा ‘अहिंसा’ दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, साधु टी०एल० वासवानी एवं शिवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश की समस्त नागर स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखे जाने के निर्देश समय-समय पर निर्गत किए गए हैं।
उन्होने यह भी अवगत कराया है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व की भांति साधु टी०एल०वासवानी के जन्मदिन दिनांक 25 नवम्बर 2022 को मास रहित दिवस घोषित करते हुये प्रदेश की समस्त नागर स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है।समस्त नागर स्थानीय निकायों में उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

Jhansidarshan.in