• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एसओजी/सर्विलांस एवं थाना आटा,थाना कदौरा पुलिस टीम को मिली कामयाबी अभ्यस्त वाहन चोर को चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार*

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2024

एसओजी/सर्विलांस एवं थाना आटा,थाना कदौरा पुलिस टीम को मिली कामयाबी

अभ्यस्त वाहन चोर को चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

खबर जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां देर रात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,
दरअसल स्थानीय कदौरा थाना पुलिस तथा एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश इस क्षेत्र में देखा गया है और उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध लग रही है।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वह भाग खड़ा हुआ।
पीछा करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूंछताछ की गई तो एक के बाद एक परतें खुलती गई।
उसके पास से जो मोटरसाइकिल मिली वह चोरी की थी।
जब जालौन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसकी निशानदेही पर कुछ दूर जंगल में झाड़ियों में विभिन्न स्थानों से चुराकर छुपाई हुई करीब एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए बदमाश का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है उसके खिलाफ जालौन जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज है।
इस शातिर बदमाश का नाम इरफान उर्फ लल्लू बताया गया है, ये जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और शेष विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹

Jhansidarshan.in