• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गल्ला व्यापारी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद दिनेश चन्द्र अग्रवाल के खाते में*

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2024

*गल्ला व्यापारी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद दिनेश चन्द्र अग्रवाल के खाते में*

_*मंत्री विजल अग्रवाल (रोहन) समेत शेष कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित*_

जालौन :० कोंच में गल्ला व्यापारी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भारी गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। आमने-सामने की टक्कर में दिनेशचन्द्र अग्रवाल खिल्ली वाले ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी प्रतीक मिश्रा गोलू को शिकस्त देकर इस प्रतिष्ठापूर्ण पद पर कब्जा कर लिया। शेष पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।कल
मंडी समिति के सभागार में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद अग्निहोत्री सहायक चुनाव अधिकारियों रामकुमार अग्रवाल रम्मू एवं विनय गोयल की देखरेख में सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ। निर्धारित समय ढाई बजे तक 177 के सापेक्ष 162 वोट पड़े जिसमें 7 पोस्टल बैलेट पर डाले गए वोट भी शामिल हैं। मतों की गिनती मतदान के ठीक बाद शुरू हुई जिसमें दिनेश चंद्र अग्रवाल खिल्ली वाले 26 मतों के अंतर से विजयी रहे। उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी प्रतीक मिश्रा गोलू को हराकर इस पद पर कब्जा किया। दिनेश को 92 और प्रतीक को 66 वोट मिले जबकि 4 मत अवैध रहे। चुनाव अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया। शेष कार्यकारिणी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित की जा चुकी थी। जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल, मंत्री विजल अग्रवाल रोहन, सहमंत्री जयप्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल खिल्ली वाले, ऑडीटर बलराम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सतीश राठौर, हेमलता गिरवासिया, जितेंद्र कुमार पाठक, संजीव निरंजन मिस्टर, सुमित कुशवाहा, दिलीप कुमार अग्रवाल, ज्ञानेंद्र सेठ, विनीत कुमार, लोकेंद्र कुशवाहा, महेंद्र कुमार दीवौलिया चुने गए। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अर्चना सिंह, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार, दरोगा भीष्म पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹