• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

301122कालपी- चौंराह रेल खंड के मध्य नव दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 17, 2024

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा उसरगांव-कालपी- चौंराह रेल खंड के मध्य नव दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण

आज दिनांक:30.11.22 को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई -कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत उसरगांव-कालपी-चौंराह के मध्य नवनिर्मित 13.99 कि.मी. रेल खंड पर नव दोहरीकृत रेल लाइन सहित सभी संस्थापनों का निरीक्षण किया गया | इसके अतिरिक्त उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य श्रमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से उक्त रेलखंड के पर सभी प्रकार के नए संस्थापनों की परख की I

निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा कि रफ़्तार से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गयी I इस दौरान संरक्षा सम्बंधित संस्थापनों का सघन निरीक्षण कर परख की गयी|
रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के उपरान्त, यह नव दोहरीकृत रेल खंड व स्टेशन भवन यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा I इस दूसरी लाइन के खंड के प्रारंभ होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर रेल खंड पर गाड़ियाँ के सञ्चालन में सुगमता आएगी, गति मिलेगी तथा समय पालनता में वृद्धि होगी I

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर दोहरीकरण योजना के अंतर्गत तथा मलासा-लालपुर-पामान 19.43 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है, जिसको पूर्ण करने का लक्ष्य जनवरी वर्ष 2023 रखा गया है | शेष कार्य पूर्ण कर लिया गया है|
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य सिग्नल अभियंता एन के वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर , मुख्य बिजली वितरण इंजिनीयर यतेन्द्र कुमार, मुख्य इंजिनीयर (TMC) राजेश श्रीवास्तव झाँसी मंडल से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक के के तलरेजा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I

 

(2)

ग्वालियर शहर के विद्यालयों के छात्रों द्वारा ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास मॉडल का अवलोकन

आज दिनांक 30 11 2022 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थापित ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित मॉडल का अवलोकन ग्वालियर शहर के लिटिल एंजल हायर सेकेण्डरी स्कूल, ग्वालियर ग्लोरी हायर सेकंडरी स्कूल तथा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से आए लगभग 70 छात्रों द्वारा किया गया l स्टेशन डायरेक्टर एल आर सोलंकी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट) राहुल सिंह द्वारा सभी छात्रों को नए विकास मॉडल संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों द्वारा जिज्ञासा वस स्टेशन डेवलपमेंट से जुड़े विभिन्न सवाल / प्रश्न किए जिनको अधिकारियों द्वारा बड़े ही विनम्र और सरल तरीके से बच्चों को समझाया गया। जानकारी प्राप्त कर बच्चे अति हर्षित हुए। स्कूली बच्चों द्वारा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की उत्सुकता जाहिर की गई। इस दौरान बच्चों ने भारतीय रेलवे….. राष्ट्र की जीवनरेखा, इंडियन रेलवेज….लाइफ लाइन ऑफ द नेशन, भारतीय रेल… हमारी पहचान जैसे नारों से स्टेशन को गुंजायमान किया। बच्चों ने स्टेशन पर रखे मॉडल के साथ खूब फोटो खिंचाई । विद्यार्थियों द्वारा ग्वालियर स्टेशन के विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु अपना फीडबैक भी दिया। उल्लेखनीय है नए स्टेशन मॉडल के अंतर्गत ग्वालियर स्टेशन पर 19 लिफ्ट के साथ 23 एस्केलेटर उपलब्ध होंगे जो कि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए अति सुगम माध्यम बनेंगे। नए प्रस्तावित ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पूर्व तथा पश्चिम दोनों सर्कुलेटिंग क्षेत्र में डेडीकेटेड ड्रॉप ऑफ और पिकअप जोंस बनाए जायेंगे, जिससे आने और जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन पर एक विशाल कॉनकोर्स उपलब्ध होगा इसमें एक समय में ढाई हजार यात्री एक साथ समाहित हो सकेंगे । स्टेशन पुनर्विकास के दौरान विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि हमारे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के फसाड (फ्रंटलुक) हेरिटेज रूप में बदलाव नहीं किया जाएगा, इसको संजोए हुए स्टेशन का विकास किया जा रहा है । स्टेशन पर नए प्रकार के कवर्ड शेड का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें सूर्य की रोशनी सीधे प्लेटफार्म पर आएगी जो कि एक नए अनुभव के साथ विहंगम तथा मनोरम दृश्य का अहसास कराएगी।नए प्रस्ताव के तेहत स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था का उच्चीकरण भी किया जायेगा |

इस अवसर पर यातायात निरीक्षक गजेंद्र सिंह राठौर, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक योगेंद्र कुमार मीणा, स्टेशन प्रबंधक थॉमस पी जॉर्ज आदि उपस्थित रहे तथा उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

 

(3)

सेवा निवृत कार्यक्रम

आज दिनांक: 30.11.2022 को उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल से माह नवम्बर में सेवानिवृत हुए रेल कर्मचारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित आज के कार्यक्रम में 38 रेलकर्मचारी सेवानिवृत हुए | सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, स्वर्ण जडित पदक एवं पीपीओ आदि प्रदान किये गए | समस्त सेवानिवृत कर्मियों को कुल रु.11,02,33,674/- का भुगतान NEFT के माध्यम से सीधे उनके खातों में किया गया |

समारोह के दौरान वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बी.के. चतुर्वेदी मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्रा उपस्थित रहे तथा सभी सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा प्रदान की गयी रेल सेवा हेतु धन्यवाद दिया |