** महानिदेशक, उपाम, उत्तर प्रदेश शासन ने की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक
** प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संचालित “अमृत महोत्सव” का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की क्षमताओं को विकसित करना है
** विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए
** इच्क्षुक, अनुशासित एवं कुशल विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से लाभान्वित कराएं
** अधिकारी अभ्युदय योजना के आच्छादन में पूर्ण मनोवेग के साथ सहयोग करें
झाँसी : आज महानिदेशक, उपाम, उत्तर प्रदेश शासन एल0वेंकेटेश्वर लू (आई0ए0एस0) की अध्यक्षता में जनपद झाँसी में “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में महानिदेशक महोदय ने अपने निर्देशन में कहा कि अमृत महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की क्षमताओं का विकास करना है, जिसकी पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा यह महत्वपूर्ण योजना प्रारम्भ की गई है। अभ्युदय योजना के सफल रूप से क्रियान्वयन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाये, इस हेतु माध्यमिक विद्यालयों में इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं को को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना के लाभ से लाभान्वित कराया जाए। मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप प्रत्येक विद्यार्थी की संभावनाओं को विकसित करने हेतु हम सभी को एकजुट होकर
सहयोग करना चाहिये, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को समाज में सम्मानजनक जीवन-यापन करने के सु-अवसर प्राप्त हो सकें। माध्यमिक एवं स्नातक स्तरीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंकों से उत्तरीण इच्छुक, अनुशासित एवं कुशल विद्याथियों को अनिवार्य रूप से योजना का लाभ दिलाया जाए।
बैठक में उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग एस. एन. त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में सर्वप्रथम प्रदेश के सभी मण्डलों में यह योजना संचालित की गई थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 से जनपद स्तर पर 01 अप्रैल 2022 से उक्त योजना का संचालन किया जा रहा है। जनपद झाँसी में यह योजना राजकीय इण्टर कॉलेज झाँसी में संचालित है, जिसमें सिविल सेवा/प्रान्तीय सेवा, नीट, जे0ई0ई0/आई0आई0टी0 जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के आधार पर 162 अभ्यर्थियों का चयन तथा जनपद स्तर पर 51 छात्रों का चयन किया गया है, इस प्रकार कुल 213 अभ्यर्थियों के चयन के सापेक्ष 134 अभ्यर्थी यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0/लोक सेवा आयोग, 28 अभ्यर्थी नीट, 19 अभ्यर्थी जे0ई0ई0/आई0आई0टी0 एवं 32 अभ्यर्थी एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 की परीक्षाओं हेतु पंजीकृत किये गए हैं। योजना के तहत शिक्षकों का पैनल गठित कर लिया गया है जिसमें सिविल सेवा, नीट, जे0ई0ई0 एवं सी0डी0एस0/एन0डी0ए0 के शिक्षक सम्मिलित हैं। उपलब्ध बजट के अनुसार माह-अप्रैल 2022 से अगस्त 2022 तक शिक्षकों को निर्धारित मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रचार-प्रसार विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में किया जा रहा है इसके साथ ही डिजिटल माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार निरंतर किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।