नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों का रद्दीकरण
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की झाँसी मंडल के बुढ़पुरा स्टेशन को नवनिर्मित तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है | उक्त कार्य के चलते दिनांक : 04.12.22 तथा 05.12.22 को गाडी सं 01812/01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई – ललितपुर पैसेंजर तथा 01820/19 ललितपुर-बीना पैसेंजर को रद्द किया जा रहा है |
(2)
मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर
आज दिनांक: 01.12.22 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंडल रेल चिकित्सालय झाँसी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | वर्ल्ड एड्स दिवस के अवसर पर अस्पताल में उपस्थित मरीजों एवं अन्य तिमारदारों को जागरूक किया गया | विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 2021 में 6,50,000 व्यक्ति की म्रत्यु एड्स बिमारी के कारण हुई है | उक्त आयोजन के दौरान बीमारी के समय अमल में लाने वाली सावधानियां, दवाओं का प्रबंधन तथा मरीजों की मनोवैज्ञानिक रूप से मदद सम्बंधित चर्चाएँ की गयी तथा उपस्थित जनों को जागरूक किया गया | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (इंचार्ज) डॉ. सुरेन्द्र नाथ, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम् एस यादव, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित सहित स्वास्थ्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहे |