• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

21222ट्रेड गलीचे एवं कालीन शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इम्पैनल्ड डिजायरों के आवेदन

ByNeeraj sahu

Oct 17, 2024

ट्रेड गलीचे एवं कालीन शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इम्पैनल्ड डिजायरों के आवेदन आमंत्रित 13 दिसम्बर तक

प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन हेतु साक्षात्कार 15 दिसम्बर को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, झाँसी में

उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा सूचित किया गया है कि निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशॉप योजनान्तर्गत उद्योग निदेशालय, हस्तकला अनुभाग-13 उ०प्र० कानपुर के निर्देशानुसार जनपद में नवीन डिजायनों को बनाने की जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाना है। भारत सरकार के विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय से इम्पैनल्ड डिजायनर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2022-23 योजनान्तर्गत ट्रेड गलीचे एवं कालीन शिल्प में संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इम्पैनल्ड डिजायरों के आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, झाँसी में दिनांक 13.12.2022 तक जमा किये जा सकते हैं। चयन हेतु दिनांक- 15.12.2022 को प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, झाँसी। सभी मूल प्रमाणपत्र साक्षात्कार के लिए बुलायें जाने पर अवश्य लायें।