➡️ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के निर्देशानुसार 16 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
➡️ कार्यशाला के दौरान एसएसपी झाँसी द्वारा जनपद के समस्त थानों से आये विवेचना अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
➡️ थाना प्रभारियों एवं महिला बीट आरक्षियों द्वारा स्कूल/कॉलेजों में जाकर एवं गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को बुकलेट वितरित कर किया जा रहा जागरूक
आज दिनांक 07-12-2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस. महोदय द्वारा पुलिस लाइन झाँसी में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त थानों से विवेचना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के सम्बन्ध में जारी बुकलेट के बारे में सभी को ब्रीफ किया गया तथा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त थानों पर तैनात विवेचना अधिकारी, महिला आरक्षीगण के साथ अपने- अपने हल्कों में जाकर उसमें पड़ने वाले स्कूल/कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों तथा गांव में चौपाल लगाकर महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देश दिये गये।
महोदय के निर्देशन में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (WCSO) मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी, विवेचना अधिकारी, महिला आरक्षीगण द्वारा स्कूल/कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों में जाकर तथा गांव में चौपाल लगाकर महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के सम्बन्ध में जारी बुकलेट को वितरित कर जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर पर क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
