• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

201222जिला सैनिक कल्याण विभाग झाँसी ने मनाया सैनिक पुनर्मिलन समारोह

ByNeeraj sahu

Oct 14, 2024

जिला सैनिक कल्याण विभाग झाँसी ने मनाया सैनिक पुनर्मिलन समारोह

आज झाँसी के सैनिक कल्याण विभाग में सैनिक पुनर्मिलन समारोह मनाया गया | मुख्य अतिथि निदेशक , सैनिक कल्याण उत्तर प्रदेश , ब्रिगेडियर रवि महोदय (अ0 प्रा0) ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण ऐसा कार्यालय हैं जिसमें भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को पेशन सम्बन्धी, कैंटीन एवं प्रशासन सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है ,जिसमें जिला सैनिक कल्याण विभाग, झाँसी अग्रणी है | नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि हम सैनिकों के परिवारों की समस्याओं को प्राथमिकता के अधर पर निस्तारण करते हैं और आये हुए सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को कार्यक्रम में पधारने पर आभर व्यक्त किया | समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सहीद स्मारक पार्क का शिलान्यास भी किया गया | समारोह में जनपद की वीर नारी, द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल सैनिकों के आश्रितों एवं नॉन पेंशनरों को साल , कम्बल एवं चैक वितरण कर सम्मानित किया गया | नगर मजिस्ट्रेट ने वसुधा प्रेमानी (जोन चेयर पर्सन ,लायंस क्लब झाँसी ) , जयकिशन प्रेमानी ( महानगर महामंत्री ,उद्योग व्यापार मंडल) एवं समाज सेवी डॉ नीति शास्त्री जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि ने सैनिक कल्याण अधिकारी झाँसी एवं वेलफेयर संस्थापक नायब सूबेदार अधिकारी संजय कुमार शुक्ला का धन्यवाद ज्ञापन किया |
कार्यक्रम का सञ्चालन समाज सेवी डॉ नीति शास्त्री ने किया | कार्यक्रम के अंत में जिला सैनिक कल्याण विभाग अधिकारी झाँसी मो0 याकूब ने आये हुए सभी अतिथियों, सैनिकों एवं उनके आश्रितों को धन्यवाद दिया | इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण विभाग झाँसी के वेलफेयर संस्थापक संजय कुमार शुक्ला सहित तमाम जनपद के भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे |