• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

231222कार्यदायी संस्थाएं युद्धस्तर पर कार्य कराते हुये अवशेष ग्रामों में शीघ्रता के साथ पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ कराएं : मंडलायुक्त झाँसी

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

* मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हर घर जल योजना के तहत मण्डल के तीनों जनपद (झाँसी, जालौन एवं ललितपुर) की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

** कार्यदायी संस्थाएं युद्धस्तर पर कार्य कराते हुये अवशेष ग्रामों में शीघ्रता के साथ पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ कराएं : मंडलायुक्त झाँसी।
———————————–
झाँसी : आज मंडलायुक्त डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल योजना के तहत मण्डल तीनों जनपदों (झाँसी, जालौन एवं ललितपुर) में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि युद्धस्तर पर कार्य कराते हुये अवशेष ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ की जाये। जनपद झाँसी एवं जालौन में कार्यदायी फर्म मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति में पूर्व की अपेक्षा कुछ सुधार आया है। परन्तु लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति धीमी है। जिस पर आयुक्त महोदय द्वारा फर्म एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यों की प्रगति में सुधार लाये, इसके अतिरिक्त अन्य फर्मों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष धीमी होने के कारण फर्मों को कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण कराते हुये शीघ्रता के साथ पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मशीनरी एवं मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुये अनापत्ति निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) ने बताया कि जनपद झाँसी में 10 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित निर्माणाधीन हैं, जिनमें 648 ग्राम सम्मिलित है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 4 नग योजनायें सतही श्रोत पर एवं 1 नग योजना नलकूप पर आधारित है, जिसके अन्तर्गत 255 नलकूप निर्मित किये जाने हैं। उक्त योजनाओं में कुल 856 ग्राम सम्मिलित है। जनपद ललितपुर में 15 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित है, जिनमें 560 ग्राम सम्मिलित है
उन्होंने कहा कि झाँसी मण्डल के अंतर्गत कुल 30 नग योजनायें निर्माणाधीन है, जिनकी औसत प्रगति 61 प्रतिशत है तथा अनुबन्धित लागत 3904.23 करोड़ रुपये है।
जनपद जालौन की प्रगति के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी, जालौन द्वारा अवगत कराया गया कि ट्यूव बैल आधारित 49 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। अन्य ट्यूव बैल आधारित ग्रामों एवं सतही श्रोत पर आधारित ग्रामों पर जल्द ही पेयजल आपूर्ति चालू करने एवं सतही श्रोत पर आधारित योजनाओं में प्रगति लाते हुये युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराते हुये आम जनमानस को पेयजल से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद झाँसी में गुलारा ग्राम समूह पेयजय योजना में 08 ग्रामों में, बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना में 08 ग्रामों में, पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना में 18 ग्रामों में एवं बडवार ग्राम समूह पेयजल योजना में 08 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है, शेष ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु कार्य कराये जा रहे है।
जनपद ललितपुर में लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना में 09 ग्रामों में, गौना नाराइट ग्राम समूह पेयजल योजना में 05 ग्रामों में, मसौरा सिधवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना में 04 ग्रामों, सैदपुर-कुम्हेडी ग्राम समूह पेयजल योजना में 07 ग्रामों एवं मडावरा में 07 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, झाँसी, जालौन, ललितपुर, मुख्य वन संरक्षक (झाँसी क्षेत्र) एवं अधीक्षण अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) तथा मुख्य अभियन्ता, विद्युत विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), झाँसी, जालौन, ललितपुर एवं कार्यों से संबंधित कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधि एवं पी०एम०सी०/टी०पी०आई० उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in