मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, झाँसी अनिल श्रीवास्तव बने सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा
आज दिनांक: 26.12.22 को देवानंद यादव वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक(द्वितीय) झांसी की अध्यक्षता में अनिल श्रीवास्तव मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, झाँसी को सहायक वाणिज्य प्रबंधक, आगरा के रूप में नये कार्यभार संभालने हेतु झाँसी मंडल में विदाई समारोह आयोजित किया गया I अनिल की पदोन्नति सहायक मंडल प्रबंधक आगरा के पद पर की गयी है I
विदाई समारोह के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित सभी वाणिज्य कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I