• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विजय दशवी पर हुआ माता रानी का जल विसर्जन सैकड़ो कि संख्या में हवन के वाद आज प्रतिमाओं का किया विसर्जन

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

विजय दशवी पर हुआ माता रानी का जल विसर्जन सैकड़ो कि संख्या में हवन के वाद आज प्रतिमाओं का किया विसर्जन

 

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ सहित क्षेत्र से आज दुर्गा पंडालों में विराजमान मां अष्टभुजी की प्रतिमाओं को जल में विसर्जित किया गया जिसमें नव दुर्गा जागरण समिति सदस्यों एवं सेकड़ो की तादात में महिला पुरुष व बच्चों के द्वारा विशाल शोभायात्रा व सभी देव स्थानो में दर्शन उपरांत प्रतिमाओं को विसर्जित करवाया गया बताते चले कि कस्बे के मातन मुहल्ला, सोनी मुहल्ला बाबई रोड, तिवारी मार्केट, भूमिया मुहल्ला, आदि स्थानों पर देवी मां की प्रतिमा स्थल पर नवमी की रात्रि के समय हवन एवं पूर्णाहुति का आयोजन हुआ वही आज विजय दशमी के दिन सुबह से ही विसर्जन के लिए मूर्तियों का तांता लगा रहा वही कस्बे के महेन्द्र सिंह के द्वारा एरच रोड पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे यात्रा में सम्लित लोगो सहित राहगीरों के द्वारा भण्डारे के प्रशाद का आनन्द लिया इस दौरान कस्बा समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति सहित माता रानी के पण्डाल आयोजक व स्त्री पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान शांति व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल एवं उपनिरीक्षक दलवीर सिंह सहित आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in