• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

27123जनपद में धूम-धाम के साथ आयोजित हुआ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

* जनपद में धूम-धाम के साथ आयोजित हुआ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

** जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियो को किया गया लाभान्वित,संचालित योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

** उत्तर प्रदेश दिवस के समापन सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र देंकर किया गया सम्मानित

** 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया उत्तर प्रदेश, सरकार के द्वारा 2018 से शुभारम्भ किया गया उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन

** सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना यू0पी0 दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य-: जिलाधिकारी

** विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो से प्रेरणा लेकर
स्वर्णिम उत्तर प्रदेश बनाने का ले संकल्प -: जिलाधिकारी

** कार्यक्रम में लाभार्थियो को योजनाओं का लाभ/प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया लाभान्वित व सम्मानित

जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को पूरे धूम-धाम के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय पर अर्बन हाट में उत्तर प्रदेश दिवस का तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अर्बन हाट में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस के समापन समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता तथा विकास के लिए हम सभी को एकजुट रहकर कार्य करना होगा ताकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में उपस्थित लाभार्थियो एवं जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश का नाम ब्रिटिस शासनकाल में ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ था 24 जनवरी 1950 को ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ नाम को बदलकर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास के बारे में आगे आने वाली पीढ़ी को जानकारी देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, जो आज पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशानुरूप बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर संचालित योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के प्रत्येक दरवाजे पर पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि कोविड काल से प्रत्येक घर के पात्र व्यक्तियों तक निशुल्क राशन वितरण, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास सहित अनेक योजनाये बिना किसी धर्म जाति के प्रत्येक व्यक्ति तक उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि हम सभी को चाहिये कि मिलजुलकर जनपद तथा प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जायें।
उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने की परिकल्पना मुख्यमंत्री जी द्वारा साकार किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान में शासन की प्रत्येक योजनाओं को दलित, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं सभी को जो जिसके पात्र हैं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की सामाजिक राजनैतिक, धार्मिक एकता ही पूरे भारत में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है। उन्होने कहा कि आज इस अवसर पर भी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र, किट, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त शासकीय कार्यों में निष्ठा एवं लगन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि उत्कृष्ट अमृत सरोवर निर्माण के लिये ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों, लेखपालों को तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीाण् फेज-2 के अन्तर्गत माॅडल गांव में अच्छे कार्य करने वालें ग्राम प्रधान एवं सचिवों, विद्युत सखीयों को ब्लू प्रिंट मशीन तथा बी0सी0 सखी, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभार्थियो को प्रशस्ति पत्र, विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत लाभार्थियो को सी0सी0एल0। इसके अतिरिक्त अन्य लाभार्थियो को योजनाओं का लाभ/प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र/स्मृति चिन्ह देकर लाभान्वित व सम्मानित किया गया।
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार के द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुये विभिन्न क्षेत्रो के पात्र लाभार्थियो जिन्हे आज विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उद्योग विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, उद्यान विभाग, महिला एवं सशक्तिकरण, पुलिस विभाग, पर्यटन विभाग, क्षय रोग विभाग, एन0आर0एल0एम0 सहित अन्य विभागों के द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं एवं उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी स्टाल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जेआर गौतम,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित अन्य सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in