• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

31123मानव विकास संस्थान एवं परिवहन विभाग के सौजन्य से एक रैली का आयोजन किया गया।

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

परिवहन विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक आयोजित सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक 31.01.2023 को मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव के आतिथ्य में मानव विकास संस्थान एवं परिवहन विभाग के सौजन्य से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में गोयन्का पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या इण्टर कालेज, शेरवुड स्कूल, मार्डन पब्लिक स्कूल, हाफिज सिद्दीकी इण्टर कालेज के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में लगभग 700 छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई के किले से प्रारंभ होकर जीवन शाह तिराहा से होते हुए ईलाइट चौराहा पर पहुंची तथा ईलाइट चौराहा से वापिस होकर महारानी लक्ष्मी बाई पार्क पर रैली का समाप्ति की गयी। इस दौरान सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्य व समस्त अध्यापक/अध्यापिका, गोयन्का पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा मलहोत्रा व श्री अशोक अग्रवाल जी (काका) तथा परिवहन विभाग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल व यात्री / मालकर अधिकारी दीपक सिंह व विमलेश द्विवेदी यातायात निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे एवं ट्रेफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, प्रगति शर्मा व भूपेन्द्र खत्री उपस्थित रहें। अंत में रैली में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।
—————–

Jhansidarshan.in