• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

1223वैग के स्वामी ने जेवरात व नगदी पाकर झांसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुये दिया धन्यवाद

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

 

➡️ थानाध्यक्ष ककरबई ने पेस की ईमानदारी की मिसाल

➡️ क्षेत्र गस्त के दौरान रास्ते में पडे मिले वैग में रखे 1,50,000 /- रूपये नगद व सोने चाँदी के जेवर कीमत करीब 1,00,000 /- रूपये को वैग के स्वामी को खोजकर किया सुपुर्द

➡️ वैग के स्वामी ने जेवरात व नगदी पाकर झांसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुये दिया धन्यवाद

आज दिनाँक 01.02.2023 को श्री द्वारिका प्रसाद सोनी पुत्र बालाराम निवासी ग्राम बरगाँय खंगार थाना ककरवई जनपद झाँसी जो पेशे से स्वर्णकार है अपने दुकान का काम समाप्त करके गुरसराय से अपने घर ग्राम बरगांय खंगार  जा रहे थे  तभी रास्ते मे शाम को करीब 17.30 बजे  काली माता मन्दिर के पास ग्राम ककरवई मे इनका बैग गिर गया । उसी समय श्री नरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष ककवरई जनपद झाँसी मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र मे गस्त व चेकिंग के लिये जा रहे थे जैसे ही काली माता मन्दिर के पास पहुँचे तो देखा कि एक बैग लावारिस पडा हुआ था । उस बैग को खोलकर देखा गया तो उसमे पारदर्शी थैले मे पैसा व कपडे के थैले मे कुछ सामान रखा हुया था  तथा कुछ डायरी रखी हुयी थी । डायरी मे लिखे नम्बर पर सम्पर्क करके उक्त बैग के मालिक को थाने पर बुलाया गया । मालिक के सामने बैग को खुलवाया गया तो उसमे 1,50,000 /- रूपये नगद व सोने चाँदी के जेवर करीब 1,00,000 /- रूपये के मौजूद था। जिसे ग्राम प्रधान ग्राम धमनौड व कुछ सम्भ्रान्त व्यक्तियो के समक्ष उक्त बैग को बैग मालिक श्री द्वारिका प्रसाद सोनी पुत्र बालाराम निवासी ग्राम बरगाँय खंगार थाना ककरवई जनपद झाँसी को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त सामान को पाकर श्री द्वारिका प्रसाद सोनी द्वारा झाँसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुये पुलिस को बहुत ही धन्यवाद दिया ।

➡ यातायात-

1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 242 दोपहिया/चारपहिया वाहनों का कुल 281500 (दो लाख इक्यासी हजार पांच सौ रु0) रूपये का ई-चालान किया गया।➡ निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

➡ 10-10 हजार के ईनामिया वांछित शातिर चोर गिरफ्तार-
1- थाना बबीना पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2023 व 07/2023 धारा 457/380/411 भादवि0 के अभियोग का सफल अनावरण करते हुये चोरी की घटना में संलिप्त फरार चल रहे 10-10 हजार के पुरस्कार घोषित अभि0गण 1. रामबरन पुत्र लक्ष्मण कबूतरा नि0 कबूतरा डेरा चीराहार थाना कोतवाली जिला ललितपुर उम्र 36 वर्ष 2. राममिलन पुत्र जैन सिंह नि0 कबूतरा डेरा चीराहार थाना कोतवाली जिला ललितपुर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभि0गण के कब्जे से से सोने/चाँदी के जेवरात कीमत करीब 50 हजार रूपये व नगद 28500 रुपये बरामद हुआ है। दिनांक 28.01.2023 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था जबकि प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी महोदय द्वारा दोनों अभियुक्तों पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

➡ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना बबीना पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2023  धारा 457/380/411 भादवि  के अभियोग  में वांछित अभियुक्त हाकिम सिंह पुत्र स्व0 दयाराम निवासी ग्राम कोटी-चमरौआ चौकी भेल थाना बबीना उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

2- थाना नवाबाद पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2023  धारा 306/342 भादवि  के अभियोग  में वांछित अभियुक्ता श्रीमती डॉ0 कामना नायकर पत्नी मृतक डॉ0 श्याम सुन्दर नि0 एकता विहार कॉलोनी थाना नवाबाद उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

➡ अवैध शराब सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार-
1-  जनपदीय पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से  43 देशी शराब क्वार्टर नाजायज एवं 60 लीटर कच्ची अवैध शराब सहित कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सम्बन्धित थानों पर अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Jhansidarshan.in