• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

1223सभी पुलिसकर्मियों को समाज के प्रति प्रथम रिस्पांडर होने पर अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने हेतु किया गया प्रेरित

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

➡️ एसएसपी झांसी द्वारा यू0पी0-112 की 18 दिवसीय फ्रेशर्स ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे 24 पुलिसकर्मी को वितरित किये प्रमाण पत्र

➡️ यू0पी0-112 में सम्मिलित हुए सभी पुलिसकर्मियों को समाज के प्रति प्रथम रिस्पांडर होने पर अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने हेतु किया गया प्रेरित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस महोदय के निर्देशन में उ0प्र0 पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल यू0पी0-112 में जनपद में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी गण को उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है।

जनपद में पुलिस आपात सेवा को और अधिक सशक्त बनाने तथा जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के दृष्टिगत 24 नये पुलिस कर्मियों (04 मुख्य आरक्षी तथा 20 आरक्षी) को और शामिल किया गया है। शामिल हुए पुलिसकर्मियों द्वारा दिनाँक 11.01.2023 से 02.02.2023 तक ‘जनपदीय ट्रेनिंग सेन्टर झाँसी’ में फ्रेशर्स ट्रेनिंग पूर्ण की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी 24 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (नोडल अधिकारी यू0पी0-112) की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

प्रमाण-पत्र वितरण के दौरान प्रभारी निरीक्षक डायल यू0पी0-112 अमरनाथ, ट्रैनर एमडीएसएल ए.एन. सिंह मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पुलिस कर्मियों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन हेतु प्रेरित किया गया।

Jhansidarshan.in