• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

5123सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रांगण में नगर मजिस्ट्रेट झॉसी अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

सड़क सुरक्षा माह दिनांक 05 जनवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 04.02.2023 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रांगण में नगर मजिस्ट्रेट झॉसी अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा विभिन्न चौराहों, बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड व ग्रामीण क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु कैम्प लगाकर एवं चैकिंग के माध्यम से वाहनों चालकों / जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस स्टैण्ड, टोल प्लाजा, परिवहन निगम डिपो पर कैम्प आयोजित कर चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य / नेत्र परीक्षण किया गया। शिक्षा विभाग के सहयोग से जनपद के विद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से निबंध, भाषण, रंगोली, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में लोकनिर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी के सहयोग से मार्गों पर पूर्व में लगे हुए रोड साइनेज की स्पष्ट दृश्यता हेतु साफ सफाई, ब्लैक स्पॉट पर सुधारीकरण अवैध कट को बन्द कराये जाने सहित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा पूरे माह प्रचार वाहन का संचालन करके जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सहयोग करने वाले पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं गैर सरकारी संगठनों के 40 कर्मचारियों / पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आम जनमानस में जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समापन समारोह में उपस्थित जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी तथा आह्वान किया गया कि उक्त नियमों का हमारे द्वारा पालन करने के साथ साथ हम दूसरे व्यक्तियों / वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध करेंगे। इसी के साथ सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रभात पाण्डेय संभागीय परिवहन अधिकारी झाँसी सत्येन्द्र कुमार, सहा0 संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) झॉसी, हेमचन्द्र गौतम सहा0 संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन ) झॉसी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल सहा0 संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) झाँसी, दीपक सिंह यात्रीकर अधिकारी झाँसी एवं चरन सिंह, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) झॉसी, यातायात प्रभारी जगदम्बा प्रसाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी०एन० श्रीवास्तव शिव कुमार तिवारी, प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा, नीलम शर्मा आदि एवं पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी / कर्मचारीगण तथा बस यूनियन, ट्रक यूनियन तथा आटो यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र खत्री डिवीजनल वार्डन, नागरिक सुरक्षा समिति झॉसी द्वारा किया गया।

Jhansidarshan.in