• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

23223आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मण्डलीय पेंशन, अदालत का आयोजन किया जा रहा है

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

सदस्य एवं संयोजक, पेंशन अदालत / संयुक्त निदेशक, कोषागार एवं पेंशन द्वारा अवगत कराया गया है कि आयुक्त, झॉसी, मण्डल, झॉसी की अध्यक्षता में दिनांक 23 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मण्डलीय पेंशन, अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में झांसी मण्डल के जनपद-झॉसी, ललितपुर व जालौन स्थान उरई के समस्त राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त / मृत शासकीय कार्मिकों व उनके आश्रितों के लम्बित सेवानिवृत्तिक लाभों / दावों (यथा- पेंशन, उपादान, सामूहिक बीमा अवकाश का नकदीकरण, पेंशन पुनरीक्षण आदि) से सम्बन्धित वाद-पत्र / प्रत्यावेदन कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, पुराना विकास भवन, कमिश्नरी कम्पाउन्ड, झॉसी मण्डल, झॉसी में व्यक्तिगत रूप से अथवा ई-मेल ( jdpension fin.jh@up.nic.in) के द्वारा दिनांक 13-02-2023 को अपरान्ह 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करा दे जिससें सम्बन्धित विभाग से उस पर तत्काल आख्या मांगी जा सके। इस प्रकार दिये जाने वाले वाद-पत्र / प्रत्यावेदन की एक प्रति सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष (जहाँ से कर्मचारी सेवानिवृत्त हुआ हैं) को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि पेंशन अदालत में किसी माननीय न्यायालय / शासन द्वारा निर्णीत तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों (जैसा कि वाद पत्र के क्रमांक- 16 पर इंगित है) से सम्बन्धित वाद पत्रों / प्रत्यावेदनों पर मण्डलीय पेंशन अदालत में कोई विचार नही किया जायेगा ।

Jhansidarshan.in