दिनांक 05.03.23 को माननीय केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार वीरेन्द्र कुमार जी द्वारा गाड़ी संख्या 22164 खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस का ईशानगर पर ठहराव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वीरेंद्र कुमार जी द्वारा गाडी के ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उन्होंने अपने संबोधन कहा कि ट्रेन का ठहराव होने से ईशानगर वासियों को प्रदेश के राजधानी भोपाल से सीधा जुड़ाव हो गया है,और इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |
इसके पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा दिनांक 05.03.23 को ही गाड़ी संख्या 12190/89 निजामुद्दीन जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस का निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव तथा गाड़ी संख्या 11107/08 ग्वालियर वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस का टहरका स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ भी किया गया। तदोपरांत गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की ओर से रेल मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित किया। कुमार ने कहा उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव से यहां की जनता वाराणसी , प्रयागराज जैसी धार्मिक नगरियों के साथ देश की राजधानी से सीधे जुड़ गई है। इससे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी। उपरोक्त तीनों कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
