
झांसी मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम आज दिनांक 07.03.2023 को सीनियर इंस्टीट्यूट झांसी में महिला कल्याण संगठन, झांसी मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम के विशिष्ट अतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली महिला रेल कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया । महिला कल्याण संगठन, झांसी मंडल की पदाधिकारी एवं सदस्य इस समारोह में उपस्थित रहीं । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, मंडल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारी, स्टाफ बेनिफिट फण्ड कमेटी के सदस्य एवं महिला कर्मचारियों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।