स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत झाँसी मंडल में स्वच्छ ट्रैक दिवस का हुआ आयोजन
आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ पटरी दिवस मनाया गयाI इस कार्यक्रम के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, महोबा, दतिया, डबरा, खजुराहो, बाँदा, उरई, चित्रकूट धाम कर्वी, टीकमगढ़, आदी रेलवे स्टेशन के तहत आने वाले रेलवे ट्रैक की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल में आने वाली सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की सफाई की गईI रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से ट्रैक पर फैले कचरे, प्लास्टिक की बोतलों आदि सामान को हटाया गयाI रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वाले नागरिकों को जागरुक किया गयाI उनसे अपील की गयी रेल पटरियों पर कूड़ा ना फेंकेI इस दौरान रेलवे यार्ड, वर्कशॉप, शेड आदि स्थलों पर स्थित ट्रैक की भी सफाई की गयीI कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया गयाI यात्रियों को ट्रैक पर कूड़ा या खाना न फेंकने के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्हें समझाया गया की खाना देखकर जानवर ट्रैक की ओर आकृष्ट होते हैं । जिस कारण ट्रैक पर रेल गाड़ी की चपेट में आने से पशुधन की हानि होती है। इसके साथ ही ट्रेनों की समयपालनता भी प्रभावित होती है। जिसके फलस्वरूप आवश्यक कार्य से जा रहे बुजुर्ग, विद्यार्थी और बीमार व्यक्तियों को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ता है। देरी से पहुंचने के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य छूट जाते हैंI
इस दौरान सभी रेल कर्मियों ने ट्रैक स्वच्छता दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाI उन्होंने अपने आसपास निरंतर सफाई बनाने के लिए सभी को प्रेरित करने का शपथ लियाI गौरतलब है कि, झाँसी मंडल में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा हैI पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंI इस पखवाड़े के तहत झाँसी मंडल में स्टेशन, रेलगाड़ियों, पैंट्रीकार, बेस किचन, वर्कशॉप, शेड, यार्ड, प्रसाधन आदि स्थलों पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैंI इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक तथा रैलियों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा हैI
(2)
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6556 स्पेशल ट्रेनें
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। रेलवे अधिकारी के मुताबिक़ हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।
पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी।
जाहिर है कि हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
(3)
पर्यावरण संरक्षण के पथ पर अग्रसर झाँसी रेल मंडल, डीजल उपयोग में आई 30.36% की कमी
मंडल में सितम्बर माह तक डीजल की कम खपत से रु. 04.64 करोड़ के राजस्व की बचत
झाँसी रेल मंडल द्वारा हरित उर्जा के उपयोग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे कार्बन के उत्सर्जन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कमी आ रही है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा के माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही हैI मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल से सितम्बर तक डीजल की कम खपत से रु. 04.64 करोड़ के राजस्व की बचत की जा चुकी हैI वित्तीय वर्ष 2024-25 के सितम्बर तक हाई स्पीड डीजल खपत में कमी से रु. 88.15 लाख के रेल राजस्व की बचत की गयी है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह सितम्बर में 422 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 606 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ था | इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) के सितम्बर माह की तुलना में ,वर्तमान वित्तीय वर्ष(2024-25) के अगस्त माह में हाई स्पीड डीजल खपत में 30.36 %.प्रतिशत की कमी आई है |

—