• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस का महिला कर्मियों द्वारा सञ्चालन

ByNeeraj sahu

Oct 7, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस का महिला कर्मियों द्वारा सञ्चालन

दिनांक: 08.03.23 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झाँसी मंडल में विभिन्न आयोजित किये गयेI आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में सर्वप्रथम गाड़ी सं-11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस गाडी का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से ग्वालियर के मध्य संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया I महिला क्रू में लोको पायलट श्रीमती पूनम शाक्य एवं सहायक लोको पायलट श्रीमती प्रतिभा पाठक शामिल रही | इस अवसर पर टिकट जांच कर्मियों में मुख्य टिकट निरीक्षक श्रीमती शीबा मैथ्यू, उप मुख्य टिकट निरीक्षक आरती तिमोरी, उप मुख्य टिकट निरीक्षक श्रीमती प्यारी बेटी, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक ललिता तिग्गा एवं ज्योतिका साहू द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर के मध्य टिकट जांच की कमान संभाली व बखूबी निभायी | इस अवसर पर महिला कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आर डी मौर्य वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर अशोक प्रिय गौतम सहित जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्वालियर स्टेशन पहुचकर उक्त महिला कर्मियों के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन कर ग्वालियर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमे ग्वालियर स्टेशन पर कार्यरत अन्य महिला कर्मियों को भी सम्म्ल्लित किया गया | इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक दिनेश कुमार पटेरिया, मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव शर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक योगेंद्र कुमार मीना शामिल रहे |

 

(2)

झांसी मंडल के नए माल गोदाम सांक से माल लदान शुरू

झांसी मंडल के सांक स्टेशन को माल यातायात के लिए खोला दिया गया है | सांक माल गोदाम में 4 मार्च 2023 को पहला रैक लोड किया गया, जिसमें सांक से दर्शना (बांग्लादेश) के लिए खली (DOC) लोड की गयी| जिसमें लोडिंग पार्टी द्वारा निर्धारित समय 9 घंटे के अन्दर ही पहला रेक लोड कर दिया गया | इस पहले 42 बीसीएन डब्बों के रेक से कुल 62,11,766 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल द्वारा सम्बंधित कर्मचारियों को उक्त उपलब्धि हेतु बधाई देकर उत्साह वर्धन किया गया | शशिकांत त्रिपाठी जी ने कहा कि मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल में माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं, फिर भी मंडल द्वारा निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है |

(3)

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली खंड में दोहरीकरण हेतु किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, है जिसका विवरण निम्नलिखित है –

1. गाड़ियों का निरस्तीकरण:-

क्रं.सं.

गाड़ी सं.

स्टेशन से

स्टेशन तक

प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि

1

22167

सिंगरौली

हज़रत निज़ामुद्दीन

12.03.23, 19.03.23

2

22168

हज़रत निज़ामुद्दीन

सिंगरौली

13.03.23, 20.03.23

 

Jhansidarshan.in