1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 171 दो-पहिया/चार-पहिया वाहनों का कुल 200500/- रूपये ( दो लाख पांच सौ रू0) का ई-चालान किया गया।
➡ निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
➡ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना रक्सा पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/2023 धारा 504/306 भा0द0वि0 के अभियोग में वांछित अभियुक्त अजय अहिरवार पुत्र रतिराम अहिरवार नि0 ग्राम खैरा थाना रक्सा जनपद झांसी उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही-
1- थाना कोतवाली क्षेत्र में सट्टा पर्ची से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व 570 रु0 बरामद नगद हुये है। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी है।
➡ वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना प्रेमनगर व बबीना पुलिस द्वारा 01-01 वारण्टी अभियुक्त कुल 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
➡ अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत 80 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।