सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया शुभारंभ
** सरकार जरूरतमंदों के विकास हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध : जिला पंचायत अध्यक्ष।
—————————————
झांसी : आज जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम एवं पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल जी की गरिमामयी उपस्थिति में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से संबंधित तथा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री गंगाधर राव कला मंच, झांसी परिसर में किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं, प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार की उपलब्धियों एवं उनकी सकारात्मक नीतियों के बारे में जानकारी होगी और पात्र लाभार्थियों पार्क इन योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा। यहां आने-जाने वाले लोग इसका अवलोकन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ ले सकें।
अवसर पर पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल जी ने कहा कि यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय है, इस प्रदर्शनी का जनसामान्य में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए साथ ही प्रदर्शनी के अवलोकनार्थ आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं पर आधारित हैंड बिल टेंपलेट का वितरण भी कराया जाए जिससे वह सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर इन योजनाओं का लाभ ले साथी अन्य लोगों को भी इन योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के कार्यकाल में कराये गए विकास कायों की जानकारी आमजनमानस को दी जा रही है, साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी का अवलोकन करें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।
इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री अरविंद गौर ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार मैसर्स श्रीमंत विविध इंडिया एडवरटाइजिंग मार्केटिंग नई दिल्ली द्वारा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं उपलब्धियों एवं जनमानस के उत्थान विषयक इस प्रदर्शनी जिसका साइज 6000 वर्ग फुट है का तीन दिवसीय आयोजन जनपद में 17 18 एवं 19 मार्च 2023 को गंगाधर राव कला मंच पर किया जा रहा है। मा0 जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्होंने प्रदर्शनी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया कि प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा विभागवार/योजनावार कराये गए विकास कार्यों, महत्वपूर्ण निर्णयों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। यह प्रदर्शनी आम जनमानस के अवलोकनार्थ प्रातः 8:00 बजे से खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रुप से आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज, कोविड टीकाकरण, बिजली कनेक्शन, पेयजल, सड़क, महिलाओं को सम्मान, उज्वला योजना, गौवंश संरक्षण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विद्यालयों का विकास, एक्सप्रेस वे, आईटी एण्ड इलैक्ट्रॉनिक्स, मेट्रो नेटवर्क, डेटा सेन्टर हब, डिफेन्स कॉरिडोर, ओडीओपी, निवेश, स्वरोजगार स्टार्टअप, पर्यटन, धर्म एवं संस्कृति, स्थानीय उत्पादों एवं शिल्पकारों को पहचान, किसान हितैशी योजनाए, शौचालय निर्माण, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर प्रदेश, गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान आदि क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों को दर्शाया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सूचना कार्यालय के स्टाफ सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।
