जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह द्वारा जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी मे 17 से 21 मार्च 2023 तक जनपद मे तेज आंधी-तूफान के साथ-साथ वर्षा एंव ओलावृष्टि की सम्भावना जताई गई है। दिनांक 17 मार्च 2023 को भी विकासखण्ड, बबीना के कुछ क्षेत्र में वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है जिसमे फसलों को नुकसान हुआ हैं।
अतः दलहनी एंव तिलहनी फसलें जो कि लगभग कट चुकी है कि यथाशीघ्र थ्रेसिंग कराकर सुरक्षित स्थान पर रख लें एंव वर्षा / ओलावृष्टि होने पर नुकसान की सूचना 72 घन्टे के अन्दर फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-889-6868 पर सूचित करें या लिखित आवेदन उप कृषि निदेशक, झॉसी, फसल बीमा कम्पनी या जिला कृषि अधिकारी, झॉसी कार्यालय में जमा करें, जिससे कृषकों व्यक्तिगत दावों के अर्न्तगत क्षति पूर्ति का लाभ दिलाया जा सके।
18323फसल बीमा कम्पनी या जिला कृषि अधिकारी, झॉसी कार्यालय में जमा करें