किसानों की चकबंदी समस्या समाधान हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन होगा- डीएम
04 अक्टूबर को तहसील मऊरानीपुर के ग्राम कचनेव में आयोजित होगी ग्राम चौपाल
09 अक्टूबर को प्रातः 12 बजे झांसी सदर तहसील के बुढ़पुरा तथा अपरान्ह 02 बजे ग्राम हीरापुर में आयोजित होगी ग्राम चौपाल
झाँसी: जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबंदी अविनाश कुमार ने सूचित किया है कि चकबंदी आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 04 अक्टूबर शुक्रवार को प्रात 12 बजे तहसील मऊरानीपुर के ग्राम कचनेव मे ग्राम अदालत/चौपाल का आयोजन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप संचालक चकबंदी की अध्यक्षता में होगा।
इसी प्रकार दिनांक 09 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 12 बजे झाँसी सदर तहसील के ग्राम बुढ़पुरा तथा अपरान्ह 02 बजे ग्राम हीरापुर मे ग्राम अदालत/चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने चकबंदी सम्बन्धित अधिकारियों, चकबंदी लेखपाल को निर्देश दिए हैं कि चकबंदी के बिन्दुओं पर किसानों की समस्याओं का समाधान/प्रकरणों को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।