आर0टी0ए0 बैठक अब 15 अक्टूबर को आयुक्त सभागार में
—————————— ——–
झांसी: सम्भागीय परिवन प्राधिकरण के सचिव ए0के0 त्रिवेदी द्वारा अवगत कराया गया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण झांसी की दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को निर्धारित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है।
उन्होने अवगत कराया है कि उक्त बैठक अब दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 04 बजे से आयुक्त सभागार झांसी में होगी। उक्त बैठक में अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर स्थाई अनुज्ञापत्र, अराष्ट्रीयकृत मार्गों के मार्ग प्रवर्धन हेतु प्राप्त आवेदन पत्र, परमिट पर वाहन पृष्ठांकन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों एवं मोटरवाहन अधिनियम 1988 की धारा 86 के प्रकरणों एवं अन्य तात्कालिक प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। सम्बन्धित व्यक्ति स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है ।