• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महात्मा गाँधी जी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का समापन

ByNeeraj sahu

Oct 2, 2024

महात्मा गाँधी जी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का समापन

आज दिनांक 02.10.24 को महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी  दीपक कुमार सिन्हा  द्वारा महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटोचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तदुपरान्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया I
इस अवसर पर दीपक कुमार सिन्हा ने सर्वधर्म प्रार्थना के साथ-साथ समस्त उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ स्काउट्स एवं गाइड्स भी उपस्थित रहे।  दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया । तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा एवं समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पहुँच कर स्टेशन परिसर में चिन्हित स्थान पर श्रमदान देकर स्वच्छता का सन्देश दिया | इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक  सिन्हा ने उपस्थित सभी कर्मियों और यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग कम करें ।  प्लास्टिक का सही रूप से निस्तारण करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगाई गयी बोतल क्रसिंग मशीन का अधिकाधिक प्रयोग करें |
मंडल रेल प्रबंधक  ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है यह कथन समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है l
स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन
आज, 2 अक्टूबर 2024 को वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन   पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का सफल समापन किया गया। ज्ञात हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया गया।  जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता के महत्व को उजागर करना था।
आज समापन समारोह में वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न  सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया,जैसे नुक्कड़ नाटक द्वारा आम जनमानस , यात्रियों और रेलकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया |कार्यक्रम के अंत में  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उन्हें स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान 31 श्रेष्ठ  कर्मियों को पुरस्कृत किया गया |  इस दौरान सफाई मित्र सम्मान विभागीय और संविदा हाउसकीपिंग कर्मियों को,  सर्वोत्तम ट्रांसफॉर्मेशन कार्यालय का पुरस्कार वाणिज्य विभाग, सर्वोत्तम CTU ट्रांसफॉर्मेशन स्टेशन का पुरस्कार स्टेशन मास्टर मनोज कुमार बाँदा , बेस्ट रेलवे स्टेशन स्वच्छता अवार्ड हस्तीराम SM/डबरा को प्रदान किया गया  | इसके अलावा सांस्कृतिक टीम और अन्य प्रतिभागियों और पखवाड़े को सफल बनाने वाले कर्मियों को सम्मानित मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.डी. मौर्या , मुख्य चिकित्सा  अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्र, मुख्य परियोजना प्रबंधक  गतिशक्ति पी.के. सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय  आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमन वर्मा ,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कौशल किशोर, DEnHM श्री राजाराम राजपूत, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |