*बुढ़वा मंगल पर ऐतिहासिक हनुमान मंदिरो पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु*
रिपोर्ट :० रविकांत द्विवेदी
बुंदेलखंड में भादो के महीने में पढ़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाए जाने की परंपरा काफी पुरानी है। इस अवसर पर बुंदेलखंड में हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें भगवान हनुमान जी महाराज के दर्शन एवं पूजा के लिए उमड़ती है।
जनपद जालौन में भी आज बुढ़वा मंगल के पर्व पर ऐतिहासिक दोहर मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर,गुदरिया हनुमान मंदिर कोंच में सुबह से ही लगातार श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। मंदिरों में पहुंचने वाले श्रद्धालु लगातार पूजा-पाठ में भी लगे हुए हैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोंच पुलिस प्रशासन भी मंदिर पर लगातार मुस्तैदी से डटा हुआ है। मंदिरों में भी लगातार रामचरितमानस एवं सुंदरकांड के पाठ भी आयोजित किए जा रहे है।
वही हनुमान मन्दिरो की पूजा व भोग प्रसाद में पुजारी कमलेश दुबे,अंजनी दुबे, कुलदीप दुवे, राजीव,दुवे, संदीप दुवे आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं,इस मौके पर प्राचीन दोहर हनुमान मन्दिर समिति अध्यक्ष पंडित राघवेंद्र तिवारी,आनन्द दुबे मन्दिर की सजावट करवाने में राहुल गुप्ता बड़ामील, भंडारा की व्यवस्था में संजय यादव,जयप्रकाश रावत, सुनील अग्रवाल खिल्ली वाले, पंकज अग्रवाल,दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप रावत,सोनू पटवा, गौरव सोनी,रानू पटवा,लालू पटवा,राहुल यादव सन्तराम,भगवान दास आदि लगे हुए हैं,दोहर मन्दिर समिति के अखिलेश दुबे, राजेन्द्र द्विवेदी,रामनरेश तिवारी, दिनेश नगरिया, गंगाराम सोनी, दीपू सोनी, विष्णुकांत दुबे ,रमाशंकर गोयल,मनीष पचौरी,अमरेंद्र दुबे साकेत मिश्रा, विनय वाजपेयी, धर्मेंद्र बबेले, वैभव शुक्ला, संजीव सोनी, राजीव सोनी,अनुराग दुबे,वीरू सोनी, अंकित वाजपेयी, अनुज नगरिया, लला वाजपेयी, गौरव निरंजन सहित लोग मौजूद रहे।
राघवेंद्र तिवारी अध्यक्ष दोहर सरकार प्राचीन हनुमान मंदिर समिति कोंच ,जालौन