• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा*

ByNeeraj sahu

Aug 15, 2024

*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा*

_*प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता,डॉक्टर और समाजसेवी भी रहे साथ*_

जालौन,कोंच :० देश के 78वें स्वाधीनता दिवस से पूर्व विभिन्न संस्थाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार की शाम डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई के मीडिया कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें अधिकारियों, चिकित्सकों, वकीलों, समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने भी बड़ चडकर हिस्सा लिया। एसडीएम कोंच ज्योति सिंह और सीओ कोंच अर्चना सिंह ने इस मौके पर कहा, तिरंगा देश की आन बान और शान है। तिरंगा झंडा हमें उन महान देशभक्तों की याद दिलाता है जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। उनकी कुर्बानियों को जाया नहीं जाने देना है, हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह देश की उन्नति में अपना योगदान दे।
तहसील मुख्यालय के समीप स्थित भारत माता मंदिर से डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई की तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई। जो पुरानी स्टेट बैंक, नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा, नईबस्ती तिराहा, रामगंज बाजार, चौकी तिराहा होकर चंदकुआं स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर खत्म हुई। यात्रा में चल रहे लोगों ने वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ कोंच अर्चना सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार, खेड़ा चौकी प्रभारी शशांक वाजपेयी व तहसील एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में बारसंघ, नीमा, भारत विकास परिषद आदि संस्थाओं से नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरजंन, बारसंघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरजंन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बब्बू राजा नरी, डॉ. विकास सिंह राठौर, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, अमरेंद्र दुवे, अंजनी श्रीवास्तव, पीडी रिछरिया, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय सोनी, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर, सौरभ मिश्रा, रविकांत द्विवेदी, अभिषेक रिछारिया, राहुल तलवाड़, दिलीप पटेल, अनंत पाल यादव, पवन अग्रवाल, मृदुल दांतरे, आलम खान, अरुण पटेल, सुंदरम सोनी, हरगोविंद खुराना, पिंकू फुलेला, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. दीपक सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in