• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सावन हरियाली तीज उत्सव का आयोजन

ByNeeraj sahu

Aug 14, 2024

सावन हरियाली तीज उत्सव का आयोजन*

 

महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी की पदाधिकारी एवं सदस्याओं द्वारा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा के नेतृत्व व निर्देशन में सावन तीज के उत्सव का आयोजन बेतवा क्लब, झाँसी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।उत्सव के दौरान संगठन की सदस्याओ द्वारा मेंहदी लगाई गई, सावन के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ की तथा सावन के गीत गाये गए । कार्यक्रम में  महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य, गायन किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, तदनुसार विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा सावन तीज पर्व की सभी बधाई दी तथा उपहार प्रदान किये I

 

 

(2)

                              *उत्कृष्ट कार्य हेतु टिकट जांच कर्मी सम्मानित*

 

आज दिनांक : 12.08.24 को श्री राजेंद्र सिंह मीना टिकट जांच कर्मी को ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा की गयी उत्कृष्ट रेल सेवा के लिए सम्मानित किया गया Iइनके द्वारा दिनांक : 24/25.07.24 को गाडी संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी मेल में 05 बैग अवैध रूप से तस्करी करायी जा रही शराब की बोतलें पकडवायी गयी I रात्रि 12:05 बजे श्री मीना ने देखा की टीकमगढ़ स्टेशन से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कुछ बैग ट्रेन में छुप-छुपाते हुए चढ़ाए गए , संदेह होने पर व् इन व्यक्तियों की अवैध गतिविधियाँ देखते ही उन्होंने मंडल नियंत्रण कार्यालय में सूचना भेजी I सूचना उपरान्त रेलवे सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आया और खजुराहो स्टेशन पर B-3 कोच की जांच की,  जिसमें  05 बागों में कुल 161 बोतल शराब की प्राप्त हुई I जिसको जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी I  

 

                                                              (3)

*मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी-बिजौली तथा बिजौली-खजराहा रेलखंड पर आधुनिक स्वचालित सिग्नल प्रणाली का उदघाटन*

आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को बिजौली रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झांसी मंडल के झांसी-बीना खंड के प्रथम दो ब्लॉक खंड झांसी-खजराहा में अत्याधुनिक स्वचालित संकेत प्रणाली का शुभारम्भ किया गया I

इस प्रणाली के प्रारंभ होने से झांसी स्टेशन पर गाड़ियों के विलंबन में कमी आएगी तथा अब तक एक ब्लॉक में एक ही ट्रेन चलती थी, इस प्रणाली के आ जाने से एक ही ब्लॉक में कई सारी ट्रेनों का संचालन एक साथ हो सकेगा I इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी एवं ट्रेनों की समयपालनता  बेहतर  होगी I

 इस कार्य का निष्पादन प्रोजेक्ट यूनिट झांसी द्वारा कराया जा रहा है I  इस अवसर पर मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रयागराज श्री भोलेंद्र सिंह,  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर डी मौर्य,  वरिष्ठ मंडल सिग्नल दूर संचार इंजीनियर श्री विष्णु गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल,  वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया उपमुख सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर श्री अमित गोयल तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in