*आत्मरक्षा के लिए तकनीक और आत्मविश्वास जरूरी : जयंती सिंह*
झांसी। मिस झांसी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में छात्राओं को स्वयं की रक्षा तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मददगार गुर सिखाए गए। प्रशिक्षक सचिन गौतम, मोहिनी कुशवाहा एवं उनकी टीम ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सोसायटी की अध्यक्ष एडवोकेट जयंती सिंह कुशवाहा ने कहा कि संकट काल में खुद की सुरक्षा बिना आत्मविश्वास के नहीं की जा सकती। आत्मरक्षा के सभी उपायों के प्रभावी ढंग से इस्तेमाल के लिए आत्मविश्वास सबसे जरूरी है। छात्राएं अगर छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने की बजाय आत्मविश्वास से प्रतिकार करना सीख लें तो कई समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को कानून की जानकारी देते हुए अपने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों का सही ढंग से प्रयोग करने पर बल दिया । इस मौके पर स्कूल की प्रबंधिका अर्चना गुप्ता, सोसाइटी की उपाध्यक्ष राधा सिंह, डॉ राकेश बिहारी गुप्ता, रीना सोनी, एल. आर. सोनी, मनोज पुरवार, अंकुर दुबे, प्रवीण कुमार, राज सेन, शिवानी गौतम, आदि मौजूद रहे। अंत में प्रबंधिका अर्चना गुप्ता ने सोसाइटी की अध्यक्ष एवं उनकी टीम का सम्मान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।