विभाजन की विभीषिका पर रेलवे स्टेशनों पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी
झाँसी रेल मंडल के 06 स्टेशनों पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत 14 अगस्त को सम्पूर्ण देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है।
इस अवसर पर झाँसी मंडल के 06 स्टेशनों पर प्रातः 10.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में आमन्त्रित स्वतंत्रता सेनानियों के कर कमलों द्वारा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसामान्य उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी ,ग्वालियर ,बाँदा, ललितपुर, उरई, खजुराहो, रेलवे स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी लगाईं जाएगी | इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से विभाजन के समय लोगों के पलायन को दर्शाया गया है। प्रदर्शित में चित्रों के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गयीं कठिनाइयों को स्मरण कराने हेतु यह प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं है, से जुड़े यथासंभव प्रकरणों का प्रदर्शन किया गया है।
इसके अतिरिक्त झाँसी मण्डल के अन्य स्टेशनों पर भी विभाजन विभीषिका स्मृति से सम्बंधित डिजिटल प्रदर्शनी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी ।
स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले देश में “हर घर तिरंगा” अभियान मनाया जा रहा है | ज्ञात हो कि, “हर घर तिरंगा” अभियान का तीसरा संस्करण 13 से 15 अगस्त, 2024 तक स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है । यह वर्ष 2022 में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शुरू किया गया और इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है ।
सभी रेल कर्मचारी भी अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक कर इसे संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं।
महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 09 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार,रिंकू, ट्रैक मेंटेनर बने माह जुलाई, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
दिनांक 13.08.2024 को जुलाई माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 9 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में, 1 ओमकार सिंह, स्टेशन मास्टर, पहाड़ा, प्रयागराज मण्डल, 2.राजेश कुमार शर्माा, लोको पायलट/जीएमसी/प्रयागराज मण्डल, 3. सुभाष कुमार, सहायक लोको पायलट, /जीएमसी/प्रयागराज मण्डल, 4. मेव राज मीना, लोको पायलट/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, 5. नीलेश रंजन, सहायक लोको पायलट/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, 6. अरविन्द सिंह, लोको पायलट-गुडृस/ वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी मण्डल, 7. महेश कुमार दिवाकर, लोको पायलट- गुड्स/ मथुरा/ आगरा मण्डल, 8. घनश्याम गोस्वामी, सहायक लोको पायलट/ मथुरा/ आगरा मण्डल, 9. रिंकू, ट्रैक मेंटेनर – IIIमुरैना, झांसी मण्डल शामिल हैं।
रिंकू, ट्रैक मेंटेनर – III मुरैना, झांसी मण्डल को जुलाई, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रिंकू, ट्रैक मेंटेनर – III मुरैना, झांसी मण्डल दिनांक 16.07.24 को समपार क्रमांक 449, किमी 1262/02-04 पर गेटमैन की ड्यूटी (समय 14.00 से 22.00) पर तैनात थे। इन्होंने 12001 शताब्दी एक्सप्रेस की तीसरी बोगी -सी-12 में कुछ हैंगिंग पार्ट देखा, जिसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर/मुरैना एवं सर्वसम्बन्धित को दी। स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन की बोगी देखने पर बायो टॉयलेट की स्ट्रिप लटकी पायी, जिसको स्टेशन मास्टर ने प्वाइंटमसैन की सहायता से गाड़ी में तार से बांध कर सही कराया।
**
रद्दीकरण (यात्रा तिथि अनुसार) :
गाडी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक : 28.08.24 तथा 11.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 22166 सिंगरौली -भोपाल एक्सप्रेस दिनांक : 26.08.24 तथा 14.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 20847 दुर्ग-MCTM एक्सप्रेस दिनांक : 04.09.24 तथा 11.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 20848 MCTM-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक : 06.09.24 तथा 13.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक: 30.08.24, 06.09.24, 10.09.24 तथा 13.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक: 31.08.24, 07.09.24, 11.09.24 तथा 14.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 22408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक: 27.08.24 एवं 03.09.24 को रद्द रहेगी I
• गाडी सं. 22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक: 29.08.24 तथा 05.09.24 को रद्द रहेगी Iमार्ग परिवर्तन (यात्रा तिथि अनुसार):
• गाडी सं. 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक: 31.08.24 तथा 09.09.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-कटनी-सतना-ओहन-झाँसी होकर संचालित की जाएगी I
• गाडी सं. 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक: 08.09.24 तथा 10.09.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झाँसी-ओहन-कटनी-नरकटियागंज होकर संचालित की जाएगी I
• गाडी सं. 11449 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस दिनांक: 03.09.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-कटनी-सतना-ओहन-झाँसी होकर संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 11450 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा -जबलपुर दिनांक 11.9.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ओहान- सतना- कटनी होकर संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली दिनांक 9.9.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-कटनी-नरकटियागंज होकर संचालित की जाएगीI
• गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन अपने निर्धारित दिनांक 4.9.24 तथा दिनांक 8 9 24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर नरकटियागंज- कटनी- सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन दिनांक 12.9.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर नरकटियागंज-कटनी- सतना-ओहन-झांसी होकर संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 12550 एमएमसीटी-दुर्ग दिनांक 12.09.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर झांसी- ओहन-सतना-कटनी-नरकटियागंज होकर संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर दिनांक 4.9.24 तथा 11.9.24 को झांसी-ओहन- सतना- कटनी- नरकटियागंज होकर संचालित की जाएगी I



