ग्राम लौना में आम रास्ते में अवैध कब्जा करने का ग्रामीणों ने कई लोगों पर लगाया आरोप, कोंच एसडीएम से की शिकायत
जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम लोना में आम रास्ते में अवैध कब्जा करने का ग्रामीणों ने गांव के ही कई लोगों पर आरोप लगाते हुए आज एसडीएम कोंच ज्योति सिंह से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
वही जानकारी के मुताबिक कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम लोना निवासी तमाम ग्रामीणों ने एसडीएम कोंच को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा आम रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे गांव के लोगों को निकलने और वाहनों को निकालने में काफी परेशानियां होती हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कब्जाधारियों पर कार्यवाही करते हुए आम रास्ते को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।