जालौन में UP सरकार के अनुरूप 98 नवनियुक्त लेखपालों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र,,रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी
नवनियुक्त लेखपालों के नियुक्ति पत्र के बाद बढ़ गई लेखपालों की संख्या।
भूमि विवाद जैसे मामलों में अब बढ़ेगी सरलता, लंबित मामलों की घटेगी संख्या।
पहले एक लेखपाल को 20 गांवों के राजस्व की थी जिम्मेदारी, अब हर लेखपाल को मिलेंगे 4 गांव।
नौकरी पाकर खिले चेहरे, नियुक्ति पत्र मिलने पर युवाओं ने सरकार का किया धन्यवाद।
उरई के रानीलक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित किया गया नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम।
राजेश कुमार पांडेय-डीएम जालौन
आशीष दीक्षित-नवनियुक्त लेखपाल
बापल्लवी श्रीवास्तव-नवनियुक्त लेखपाल
नव नियुक्त लेखपाल
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी