• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय है चोर….

ByNeeraj sahu

Jul 10, 2024

ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय है चोर

पूँछ झाँसी ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय चोरो ने एक सूनी दुकान को अपना निशाना बना कर की चोरी जिसमे पीड़ित फूलसिंह वर्मा निबासी ग्राम सेसा थाना पूँछ ने बताया कि वह अपने मकान में छोटी सी दुकान किये हुए है वही खेत पर एक ट्यूबेल कनेक्शन लिया गया है जिसके समान को लेने मकान में ताला लगाकर झाँसी गए हुए थे जहाँ से जब शाम करीब 7 बजे वापिस आये तो जिस कमरे में दुकान रखी है उसका अन्दर बाला दरवाजा खुला हुआ था और दुकान का सामान अस्त व्यस्त था वही पीड़ित ने बताया कि समरसेबिल के लिए रखे रुपये दुकान के समान के साथ चोरी हो गए थे वही पीड़ित के द्वारा यूपी 112 पर जिसकी शिकायत की वही पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व भी एक दो बार उसकी दुकान से चोरी हो चुकी है लेकिन ज्यादा कुछ नही गया था लेकिन इस बार चोरो द्वारा दुकान के समान सहित नगदी पर हाथ साफ कर  दिया

Jhansidarshan.in