ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय है चोर
पूँछ झाँसी ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय चोरो ने एक सूनी दुकान को अपना निशाना बना कर की चोरी जिसमे पीड़ित फूलसिंह वर्मा निबासी ग्राम सेसा थाना पूँछ ने बताया कि वह अपने मकान में छोटी सी दुकान किये हुए है वही खेत पर एक ट्यूबेल कनेक्शन लिया गया है जिसके समान को लेने मकान में ताला लगाकर झाँसी गए हुए थे जहाँ से जब शाम करीब 7 बजे वापिस आये तो जिस कमरे में दुकान रखी है उसका अन्दर बाला दरवाजा खुला हुआ था और दुकान का सामान अस्त व्यस्त था वही पीड़ित ने बताया कि समरसेबिल के लिए रखे रुपये दुकान के समान के साथ चोरी हो गए थे वही पीड़ित के द्वारा यूपी 112 पर जिसकी शिकायत की वही पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व भी एक दो बार उसकी दुकान से चोरी हो चुकी है लेकिन ज्यादा कुछ नही गया था लेकिन इस बार चोरो द्वारा दुकान के समान सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया