• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार बिभिन्न,बृजेन्द्र कुमार ने ग्रहण किया..मोबाइल वीडियो वैन..महाप्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा ने 07 रेल..संरक्षा सेमीनार

ByNeeraj sahu

Jul 10, 2024

 

रेल समाचार बिभिन्न,बृजेन्द्र कुमार ने ग्रहण किया..मोबाइल वीडियो वैन..महाप्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा ने 07 रेल..संरक्षा सेमीनार

झाँसी, बृजेन्द्र कुमार ने ग्रहण किया प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार
भारतीय रेल यातायात सेवा के 1994 बैच के अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भाड़ा विपणन, पश्चिम मध्य रेलवे के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने निवर्तमान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रभात रंजन का मध्य रेलवे के में स्थानांतरण के उपरांत यह पदभार ग्रहण किया है।
श्री बृजेन्द्र कुमार भारतीय रेलवे के गतिशील अधिकारियों में से एक हैं जिनको रेलवे में परिचालन, संरक्षा और वाणिज्य विभागों में काम करने का व्यापक अनुभव है। इन्होंने अपनी रेल सेवा वर्ष 1996 से सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में झाँसी मण्डल से प्रारंभ की थी। उन्होंने मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर काम किया है।
बृजेन्द्र कुमार का कहना है कि उनकी प्राथमिकता यात्री सेवाओं में वृद्धि, व्यापारियों और ग्राहकों को रेलवे के लिए नई लोडिंग को आकर्षित करने और इस तरह रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने की होगी।

झांसी मंडल के मऊरानीपुर-टीकमगढ़-ललितपुर के मध्य मोबाइल वीडियो वैन
द्वारा जागरुकता अभियान
आज दिनांक : 09.07.24 को झांसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन द्वारा मऊरानीपुर-टीकमगढ़-ललितपुर स्टेशनों के मध्य संरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया I जिसके अंतर्गत संरक्षा सलाहकारों द्वारा बड़ी LED वैन के माध्यम से संरक्षा सम्बंधित सूचनाओं सहित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन किया गया I आज के कार्यक्रम के अंतर्गत मऊरानीपुर-टीकमगढ़-ललितपुर के मध्य कचनौदा गांव ,छिल्ला गांव, बानपुर गांव, टीकमगढ़ स्टेशन, ललितपुर स्टेशन टीकमगढ़ बस स्टैंड , पर मोबाइल वीडियों वैन द्वारा आम जनता को जागरुक किया गया। इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से जुड़े सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरुक किया गया। विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर संरक्षा सम्बंधित व्यापक प्रचार-प्रसार रही है ।
वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’ ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ “ट्रेन में गंदगी तथा धुम्रपान न करें’ आदि विषयों को शामिल किया गया है। इस पुरे जागरूकता अभियान के साथ झाँसी मंडल के संरक्षा सलाहकार एस एस यादव उपस्थित रहे |

महाप्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा ने 07 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
वेद प्रकाश तिवारी, बने माह जून, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
दिनांक 09.07.2024 को जून माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.बासुकी नाथ राय, लोको पायलट, जीएमसी/प्रयागराज मण्डल 2. श्री उपेन्द्र सिंह पटेल, सहायक लोको पायलट, जीएमसी/प्रयागराज मण्डल 3. रूपचन्द, ट्रैक मेन्टेनर, घासीनगर/आगरा मण्डल 4. योगेन्द्र प्रजापति, वरिष्ठ तकनीशियन, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल 5. गौरव झा, प्वाइण्टसमैन, खजराहा/झाँसी मण्डल 6. नमन मौर्या, प्वाइण्टसमैन, छलेसर/आगरा मण्डल 7.वेद प्रकाश तिवारी, वरि. ट्रेन मैनेजर, गुड्स/वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी/झाँसी मण्डल शामिल हैं।
वेद प्रकाश तिवारी, को जून, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिनांक 22.05.2024 को गाड़ी सं. 06225 (समर स्पेशल) में कार्य के दौरान ग्वालियर स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान करते समय इन्होंने लोको पायलट के साथ सिग्नल का आदान-प्रदान करते समय देखा कि एक महिला जो लगभग 70 वर्ष की आयु की थी, चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया तथा वह प्लेटफार्म एवं गाड़ी के बीच गिर गयी। इन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी का प्रेशर गिराकर एवं लोको पायलट को वाकी-टाकी पर उक्त विषय में सूचित करके गाड़ी खड़ी करवाई। इन्होंने महिला को उठाकर प्लेटफार्म पर बैठाया एवं कार्यरत उप स्टेशन प्रबन्घक, ग्वालियर एवं आरपीएफ स्टाफ को सूचित किया। इनके सजग एवं संरक्षा पूर्ण कार्य से एक महिला की जान बच गई।

(संरक्षा सेमीनार का आयोजन) मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में दिनांक 08.07.2024 को झांसी संयुक्त क्रू लॉबी मे संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया I जिसमें 3 मुख्य लोको निरीक्षक के साथ कुल 19 रनिंग कर्मचारी (10 लोको पायलट एव 9 सहायक लोको पायलट) उपस्थित रहे। संरक्षा संवाद मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा व काउंसलिंग की गई।
• पिछले दिनों भारतीय रेलवे में आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली युक्त खण्डों में हुई घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी I
• आटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में आने वाले विभिन्न सिगनल की जानकारी, अधिकार पत्र तथा स्पीड के संबंध में जानकारी दी गई I
• किसी आटोमेटिक सिग्नल खराब/ब्लैंक होने पर अधिकार पत्र दिया गया है तो TLC को बताएं तथा नियमानुसार गेट को पार करने के लिए GR 9.15 का पालन करते हुए गाड़ी का सञ्चालन करे l
• संरक्षित रेल परिचालन के संबंध में जानकारी, SPAD, SR VIOLATION से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी
• आटोमेटिक सिग्नल के बारे मे तथा आटोमेटिक की ऑथोरिटी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी l
• OHE मै ट्रिपिंग या नो टेंशन होने पर कार्यवाही के बारे मे |

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.07.2024 को झांसी मंडल के चिरगाँव-नंदख़ास रेलखंड पर इंजीनियरिंग समपार फाटक संख्या 141 को निम्नलिखित खूबियों के साथ इंटरलॉक किया गया है I
• स्लाइडिंग बूम बैरियर
• फ्यूज अलार्म सिस्टम आदि
उल्लेखनीय है की मंडल द्वारा पिछले 20 दिनों में यह तीसरी इंटरलॉकिंग सफलतापूर्वक संपन्न की गयी है, जिससे रेल सञ्चालन को गति मिलेगी तथा सुगमता होगी I